रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका पुलिस दो बलात्कार एवं एक दहेज प्रथा प़तिशेध के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में । इस संबंध में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कांड संख्या6/ 23 धारा 492A/ 34 भादवी की धारा दहेज प्रथा निषेध के तहत विजय मंगल सिंह पिता केसवर सिंह औरंगा थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर एवं दो बलात्कार अभियुक्त गिरफ्तार कर नेयायिक हिरासत भेज दिया गया है इस संबंध में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत का दहेज प्रथा के मामले में रंका थाना में केस दर्ज की गई थी जिसकी अनुसंधान करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई एवं दोषी को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से पकड़कर वही दो बलात्कार अभियुक्त मुस्तफा अंसारी पिता रफीक अंसारी कांड संख्या 201/22धारा 376,506,34 आइपीसी के तहत बोड़ी चैनपुर वहीं दुसरा कांड संख्या 168/26धारा 376आइपीसी के तहत छोटु पटेल, पिता प़बल चौधरी को आज न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दी गई है इन तीनों के उपर रंका थाना में मामला दर्ज थी जिसका त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ कर भेजा न्यायिक हिरासत में
186 total views, 1 views today