रंका-: मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र रंका में झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा शिक्षा विभाग के द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,शैक्षिक प्रशासक, आंगनवाड़ी सेविका एवं सभी प्रखंड सा
धन सेवी संकुल साधन सभी का एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र रंका में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे संकुल साधन सेवी सह मास्टर ट्रेनर देवेंद्र नाथ उपाध्याय, सहायक शिक्षक तनवीर आलम ,रिसोर्स शिक्षक संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने समावेशी शिक्षा के अंतर्गत होने वाले इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के विषय वस्तु पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रखंड आधीन 3 से 18 आयु वर्ग के सभी नि:शक्त बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें शिक्षा एवं अन्य लाभ प्रदान करते हुए मुख्यधारा में जोड़ने की जिम्मेवारी हमसबो की है, जिसका निर्वहन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रशिक्षक के रूप में संकुल साधन सेवी श्री देवेंद्र नाथ उपाध्याय सहायक शिक्षक तनवीर आलम ने समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत नि:शक्तता के 21 प्रकार एवं उनके पहचान के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। रिसोर्स शिक्षक संजय कुमार के द्वारा नि:शक्त बच्चों से संबंधित संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं उनके दिए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की ।इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी महबूब अंसारी , सतेंद्र कुशवाहा, संकुल साधन सेवी पंकज कुमार गुप्ता, संजय प्रसाद ,राकेश तिवारी, शिव कुमार उपाध्याय ,एमआईएस कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार रंजन शिक्षक प्रताप पांडे, नीरज राम, अनिल कुमार पासवान ,दयानंद प्रजापति, नीरज कुमार, छाया सिन्हा ,प्रभु दयाल प्रजापति, बरखा कामाख्या उर्मिला कुजुर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थी ।
135 total views, 1 views today