अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना (गढ़वा ): रमना के भीड़भाड़ वाले इलाके मे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निकट स्वर्ण वाटिका ज्वेलर्स नामक दुकान मे दो लाख रुपए के जेवर चोरी किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है।घटना बुधवार के शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है।जेवर चोरी के मामले मे दुकानदार रमना बजार निवासी अनील कुमार सोनी ने रमना थाना पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरो की गिरफ्तारी और चोरी गए जेवर की बरामदगी का आग्रह किया है।इधर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा व पुलिस बल के जवान मामले के उद्दभेदन को लेकर सक्रिय हो गए है।घटना के संबंध मे दुकानदार अनील कुमार सोनी ने बताया की शाम चार बजे दुकान मे अकेला था इसी दौरान दो व्यक्ति दुकान पहुंच कर छुछीया दिखाने के लिए बोले।छुछीया देखने के बाद दोनों ने छुछीया का किमत देकर मांगटीका दिखाने के लिए बोला।मैने मांगटीका भी दिखा दिया।पसंद नही आने के स्थिति मे दुसरा मांगटीका दिखाया जिसमे चार पीस मांगटीका,बाली चार पीस तथा दो पीस मंगलसूत्र भी था।दोनो जेवर देख रहे।इसी दौरान पहले वाला डब्बा को तिजोरी मे रख ही रहा था कि दोनो जेवर वाला डब्बा लेकर फरार हो गए।कुछ समझ पाता तब तक दोनो गायब हो गए।दिनदहाड़े घटी इस चोरी की घटना के बाद रमना थाना पुलिस दुकान के साथ साथ अगल बगल के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके
224 total views, 1 views today