नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिले में हनुमान जयंती गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा शहर के रंका मोड़ स्थित महावीर मंदिर से चौक से निकाली गई। जो मेन रोड मां गढ़ देवी मंदिर झंडा चौक होते हुए रामलला कुटी मंदिर पहुंची। हनुमान मंदिरों में भक्तिमय का माहौल हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रतिनिधि संतोष केसरी समाज सेवी संध्या सोनी दौलत सोनी चंदन जायसवाल, विपुल धर दुबे, शुभम चौबे ,रामकुमार उपाध्याय, रूपेश गुप्ता, अंशु कांस्यकार, अमन कुमार, शुभम कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today