Read Time:1 Minute, 18 Second
वेलेंटाइन डे के इस महीने में प्रेमी प्रेमिका का प्यार सातवे आसमान पर छाया हुआ है। 14 फ़रवरी का दिन तो चला गया लेकीन उसका रंग अभि उतरा नही.. कहा भी जाता है…जब प्यार किया तो डरना क्या आपने यह तो सुना ही होगा। प्यार का रंगीन मामला बिहार के बेगूसराय के सीतारामपुर क्षेत्र की है जहां एक प्रेमी प्रेमिका को कुछ लोगों ने सरसों के खेत में पकड़ा। खबर की चर्चा पूरे गांव में फैल गई और देखते ही प्रेमी जोडे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई फिर क्या था पहले तो प्रेमी की जमकर लोगों ने धुनाई की फिर कुछ लोगों ने उसे बचाया और मामलों को शांत कराया। दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी गई। प्रेमी का नाम आदित्य कुमार है जो कि बिहार के चकईया ओपी का रहने वाला बताया जा रहा है वही इस शादी से दोनों प्रेमी युगल काफी खुश हैं।