बिहार के अरवल में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला की मौत हो गई. शादी समारोह में जयमाला के दौरान गोली चलने से दुल्हन की भाभी की जान चली गई. महिला को गोली लगने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर भाग गए. घटना जिले के कलेर थाना क्षेत्र के कलेर गांव की है.
अरवल में हर्ष फायरिंग में मौत की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में शादी निपटा कर सभी रिश्तेदार और घर के लोग फरार हो गए. कलेर गांव निवासी कमलेश चौधरी के घर बारात आई हुई थी. दुल्हन की ममेरी भौजाई को गोली लगी थी, जिसके बाद रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी गई थी.
मृतक की पहचान पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के पड़ियो गांव की रहने वाली सावित्री देवी के रूप में की गई है. फिलहाल, पुलिस शव को रिकवरी करने के लिए मृतक के गांव में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है. इस दौरान किसी की मौत होने पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाता है.

Read Time:1 Minute, 48 Second