आरती कुमारी की रिपोर्ट
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी नवनियुक्त बी एल ओ को मतदाता से संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण रंका प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2023 को लेकर प्रखंड के सभी बी एल ओ एवम पर्यवेक्षको को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रखंड रंका के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी देवानंद राम ने सभी बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से एवं त्रुटि रहित कार्य करने पर जोर दिया । मास्टर ट्रेनर मेराल प्रखंड के जनसेवक बसंत कुमार पांडेय , रंका प्रखंड के जनसेवक पंकज कुमार तिवारी एवम निर्वाचन शाखा की कंप्यूटर ऑपरेटर मधु कुमारी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षको को कर्तव्य बोध एवम दायित्व का अनुसरण कराते हुए मतदाता सूची की तैयारी करना , मतदाता का प्रकार , निर्वाचन संबंधित प्रपत्र को भरने , गरुड़ा ऐप का प्रयोग करने , अपने मतदाता एवम मतदान केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी रखने , फॉर्म 6 , 7 व 8 को कैसे भरा जाए इसकी जानकारी , एवम वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विस्तारपूर्वक से दी गई । साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा समय समय पर चलाए जाने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य , समिक्षा अभियान एवम मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराना इत्यादि विषयों पर भी गंभीरता पूर्वक से सभी बी एल ओ एवम पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में बी एल ओ मुकेश कुमार पांडेय , अरविंद साव , सन्देश चौबे , दीपक कुमार , प्रियंका तिवारी , अमरेन्द्र कुमार , प्रिंस दुबे , नंदू राम , उमेश्वरी देवी , सुनीता कुमारी , कंचन देवो , नीरू देवी , गीता देवी , अनिता देवी , कलावती देवी , अंजू देवी , उर्मिला देवी, सोहाना खातून , मुनी देवी, प्रमिला बाखला , हीरा मोती देवी, मंजू देवी , स्वेता देवी , ललित राम , पुरण सिंह , रिंकेश यादव , महेन्द्र ठाकुर , दीपक कुमार , सतेन्द्र कुमार , रंभा देवी , उषा सिन्हा , रविकांत विश्वकर्मा , गिरधारी यादव , प्रदीप राम , अशर्फी सोनी , सहित सभी बीएलओ एवम पर्यवेक्षक उपस्थित थें ।

Read Time:3 Minute, 16 Second