आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले अपनी 6 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर एक दिवसीय धरना सेविका *बबीता देवी के नेतृत्व में दिया* ।इस क्रम में उन्होंने अपनी मांग को बतलाते हुए कहा कि भारत सरकार हमें श्रमिक का दर्जा अब तक नहीं दी है। सेविकाओं को 30000 तथा सहायिकों को 20,000 वेतनमान मिलना चाहिए ।वहीं पर केंद्र सरकार 2011 के लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी सेविका के स्थान पर पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त करें तथा सेविकाओं को महंगाई भत्ता भविष्य निधि दे और पोषण अपलोड करने के लिए एंड्राइड मोबाइल की व्यवस्था दें, ताकि हम अपनी प्रतिवेदन को मोबाइल के माध्यम से विभाग को दे सके ।इस अवसर पर सेविका मंगल माया देवी, देवंती देवी, जमीला बीवी, कलावती देवी, उर्मिला देवी ,मानिक राज देवी, बिंदु देवी, कविता देवी ,जयंती देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, सुनैना देवी, प्रभादेवी, प्रमोदिनी केरकेट्ट सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

Read Time:1 Minute, 43 Second