Read Time:1 Minute, 13 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल प्रखंड अंतर्गत खोरिडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज राम ने चिकित्सा पदाधिकारी को ग्राम पंचायत खोरीडीह के उप स्वास्थ्य केंद्र छपरबार कला का मरम्मती तथा डाॅक्टर उपलब्ध कराने हेतु पदाधिकारी को आवेदन दिया। वहीं पर मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज राम ने कहा कि अगर वहां डाक्टर बैठते हैं तो गरीब परिवार लोग अपना- अपना परिवार का इलाज करा सकते हैं। साथ ही साथ उन गरीब तत्व के परिवार लोगों को इलाज कराने में काफी आसानी होगी। ज्ञापन लेते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मेरा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द वहां डाक्टर को बहाल किया जायेगा। ताकि खोरिडीह पंचायत के सभी ग्रामीण अपने – अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं।
