हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरिडीह पंचायत के खोरिडीह गांव निवासी सुरेंद्र राम के यहां एक दिन पहले अज्ञात चोरों के द्वारा घर में चोरी का अंजाम दिया गया।इस घटना से पूरे खोरिडीह पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पर इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से मेराल थाने को दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। साथ ही साथ जायजा लेने के बाद थाना प्रभारी नितिश कुमार के द्वारा पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया कि इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं उन्हें बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा और उनलोगों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पीड़ित परिवार प्रदीप कुमार, अजीत कुमार,कमला देवी,शोभा कुमारी, अरविन्द राम,नविन कुमार, श्यामलाल राम,मदन कुमार मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 34 Second