आरती कुमारी की रिपोर्ट
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के हुन्हे कला ग्राम के समुदायिक केंद्र में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल को संबोधित करते हुए जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान के उत्प्रेरक मनीष कुमार चौबे ने बताया कि स्वच्छता एवं शौचालय का नियमित उपयोग हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है । अपने घरों के आस-पास सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी किसी भी परिस्थिति में जल का जमाव नहीं होना चाहिए , सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने के साथ-साथ भोजन करने से पूर्व एवं सोच से आने के बाद अच्छी तरह से हाथों को साफ रखना चाहिए । ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से शौचालय के उपयोग हेतु सोखता गड्ढे का निर्माण करने पर भी जोर दिया गया साथ ही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल हर घर नल का लाभ लेने के लिए भी सभी को जागरुक किया गया । समाजसेवी अमरेंद्र कुमार के द्वारा भी उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम अपने अपने घरों से ही करने के लिए आग्रह किया । बच्चों को नियमित रूप से हाथों एवं नाखूनों की साफ़ सफाई करने के लिए भी जोर देने के साथ ही कूड़े कचड़े का निपटान जैविक खाद बीज के रूप में करने के लिए भी प्रेरीत किया गया । जबकी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी रंका से जुड़े समूह के प्रशिक्षक सतेन्द्र कुमार ने कहा कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं इस बात का एहसास उन्होनें समय समय पर कराया भी है । अतः हमें आशा ही नहीं बल्कि पुर्ण विश्वास है कि इस स्वच्छता के क्षेत्र में भी महिलाएं बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगी और अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवक व समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित ममता देवी , रेखा देवी , सरिता देवी , लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाऐं उपस्थित थी ।
128 total views, 2 views today