धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के डीलर प्रेरणा महिला बचत समूह के डीलर मानमती देवी के द्वारा फरवरी माह के 56 कार्ड धारियों को राशन गटक गई । वहीं खुटिया गांव के ग्रामीण ने धुरकी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर 20 सूत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी को डीलर के विरुद्ध आवेदन दिया वही लाभुक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि 56 कार्ड धारियों लाभुक को गुप्ता गौड़ डिलर के पास पहले मिल रहा था। वही प्रेरणा महिला बचत समूह के डीलर मानमती देवी ने फरवरी माह का राशन गोदाम से उठा कर 56 लाभुकों ना दे करके कालाबाजारी कर गइ।
लाभुक ने डीलर मानमती देवी के विरुद्ध आवेदन देते हुए बताया कि फरवरी माह का राशन 56 लाभुक को राशन गमन कर दिया गया। वही 20 सूत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले डीलर के विरोध जांच कर शख्स कार्रवाई की जाएगी एवं लाइसेंस रद्द करने को भी बात कही । इस मौके पर मानमती देवी, लालती देवी, सुगनी देवी, किस्मतिया देवी, फुलवर्ती देवी, इमामुद्दीन अंसारी, नीलम देवी, रामपति भूइया ,विजय गौड़,इत्यादि राशन कार्डधारि मौजूद थे।
186 total views, 1 views today