बारात गए बालक की चार दिन बाद कुआं में तैरता मिला शव
गढ़वा जिला ब्यूरो अरमान खान की रिपोर्ट
श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के उसका कला (चौबेडीह) गांव में बारात आये विशाल कुमार 10 वर्ष नामक बच्चे का शव चार दिन बाद बुधवार की सुबह कुएं से बरामद किया गया है। वह मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक विशाल कुमार गत 19 फरवरी को उसका कला (चौबेडीह) गांव निवासी धीरेंद्र विश्वकर्मा के यहां बारात आया था। किंतु वह वापस घर नहीं लौटा। 20 फरवरी की देर शाम तक विशाल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। किंतु कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने श्री बंशीधर नगर थाना में आवेदन देकर विशाल के गुम होने की शिकायत की थी।
बुधवार की सुबह उसका कला (चौबेडीह) गांव निवासी धीरेंद्र विश्वकर्मा के घर के सामने स्थित कुएं में शव तैरता हुआ देखे जाने से सनसनी फैल गई। शव देखे जाने की खबर चौबेडीह समेत आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई। थोड़ी ही देर में शव देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Read Time:2 Minute, 5 Second
