पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू विश्रामपुर प्रखंड के टोना गांव में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। जहां पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। जो राज्य संपोषित मदद से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मौके पर ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा कि स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। विकास के प्रति उनकी गंभीरता किसी से छुपी नही है। उन्होंने कहा कि गांवो का विकास पहली प्राथमिकता है। आगे भी प्रयास होगा कि गांव को सभी शहरी सुविधाओं से लैस किया जाए। गांव की सभी सड़कें मुख्य पथ से जोड़ी जाएगी। सड़क निर्माण कार्य टोना स्कूल से पासवान टोला होते हुए पहाड़ तक पीसीसी व कालीकरण रोड का निर्माण कार्य कराई जाएगी। मौके पर ईश्वर सागर चंद्रवंशी, प्रमुख संतोष चौबे, नंद देव यादव, रामचंद्र यादव, समाज सेवी सह कबि दिलीप पासवान, अनिल पांडेय, अमरेश तिवारी, आशीष पांडेय, प्रदीप चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी आदि लोग मौजूद थे।
