संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी :– प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माता सतबहिनी के प्रांगण में पंचायत स्वयं सेवक की एक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार राम के द्वारा की गई
जिसमे सभी पंचायत स्वयंसेवक पांच सूत्री मांग को लेकर सभी स्वयंसेवक 08/07/2023 से धरना पर हैं और आज धरना पर बैठे 48 वाँ दिन है
आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कांडी प्रखंड के सभी स्वयंसेवक महिला/पुरुष जो कार्यरत हैं ओ सभी पंचायत स्वयंसेवक रांची मुख्यमंत्री आवास घेराव में एकजुटता का परिचय देते हुए
26/08/2023 रांची चलने के लिए बैठक में निर्णय लिए बैठक में शामिल मिल सुनंद कुमार (अध्यक्ष), सचिव नितेश कुमार, अमोल मेहता,मुरारी पासवान, अनिल कुमार राम,सत्येंद्र राम,ओमप्रकाश प्रजापति,विवेक ठाकुर,उमाशंकर कुमार,कुंदन पासवान,शंकर पासवान,मदन कुमार,गूंजा कुमारी,नीलम मेहता,सुषमा कुमारी,राकेश कुमार,इत्यादि थे।
181 total views, 1 views today