गढ़वा। सेल के जर्जर क्वार्टर से छड़ निकालने गए बच्चे की मौत, तीन घायल, गढ़वा बड़ी खबर
गढ़वा के भवनाथपुर में हुआ बड़ा हादसा,
भवनाथपुर टाउनशिप में स्थित सेल का जर्जर क्वार्टर गिरा, गिरने से चार लोग दबे, एक बच्चे की मौत और अन्य तीन गम्भीर रुप से घायल।
बताया जा रहा जर्जर क्वॉर्टर से ईंट रॉड चुराने गए चार लोंगो में से एक की मालवा से दबकर मौत हो गई है। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। वही मृतक का नाम अजित कुमार 12 वर्षीय पिता स्व सरजू डोम अरसली उतरी तथा घायलो में दिलीप कुमार यादव 45 वर्ष ,शनि कुमार 10 वर्ष और रिशु कुमार 8 वर्षीय दोनों के पिता कईल डोम के नाम शमिल है।
सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस के द्वारा 108 एंबुलेंस से भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप कुमार यादव को गढ़वा रेफर किया गया है । जबकि मृतक अजित कुमार के स्व को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया । घटना की सूचना मिलने पर भवनाथपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दबे घायलों को निकालने के प्रयास में लगे।
स्थानीय ग्रामीण अजय शोणि , अखबार विक्रेता धुरूप दुबे ,शिक्षक दिवाकर चौधरी ,सहित लोंगो के प्रयास से मलबे को हटाकर निकाला गया ।
घटना की सूचना मिलने पर श्री बंशीधर एसडीपीओ प्रमोद केसरी ,सीओ रामशंकर श्रीवास्तव ,बीडीओ मुकेश मछुवा , थाना के SI कुन्दन यादव , सहदेव साह, फिलिप्स टोपनो और सीआईएसएफ के जवान पहुँचे ।

Read Time:2 Minute, 18 Second