Read Time:1 Minute, 20 Second
बड़ी खबर गढ़वा के चीनिया प्रखण्ड से आई है जहां चिनिया थाना के सामने स्थित मोबाइल दुकान का पीछे का वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने मोबाईल की चोरी कर डाली। बताया जा रहा है करीब दो लाख रुपए की मोबाईल की चोरी की गई है।
चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट
जानकारी अनुसार सवेरा मोबाइल दुकान की दूकान से 15 स्मार्टफोन चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। जब दुकानदार रियाज मंसूरी ग्राहक को सुबह सामान देने आए तो उन्हें उन्होंने देखा दुकान का सीलिंग टूटा हुआ है उनके द्वारा जांच किया तो पाया कि 15 स्मार्टफोन नहीं है इसकी जानकारी थाना को आवेदन देकर थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसदा से जांच की लिए अनुरोध किया। वहीं थाना प्रभारी के द्वारा बताया कि जांच शुरू कर दिए गए हैं चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. चोरों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.