नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकाश सोसाइटी के द्वारा होने वाला 101 बेटियों का सामुहिक विवाह 6 दिसंबर को होगा। जिसकी तैयारी जोर सोर से हो रहा है। जिसमे कुणाल एंटरटेनमेंट पोरोडक्शन के माध्यम से पटना के विडियो डायरेक्ट अभय यादव, एक्टर शिवांगी साहू, मेकप मैन, कैमरा मैन, कोरियोग्राफ़र एवं झारखण्ड स्टार कुणाल तिवारी ने कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकाश माली, भोजपुरी प्रचारक तिवारी आदि लोग ने कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा चलाए जा रहे दहेज प्रथा भ्रूण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे अभिशाप को जड़ से मिटाना सहित अनेकों अभियान को लेकर शूटिंग हो रहे गाने में दिखाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा की कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी में किए गए कई उपलब्धियां की झांकियां भी गाने में दिखाया जाएगा।
77 total views, 1 views today