आपसी विवाद में पति पत्नी दोनो ने लगाया आग।
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत खैरवा गांव में पति पत्नी की आपसी नोकझोंक में केरोसिन तेल डालकर दोनों ने लगाई आग, स्थिति हुई गंभीर आपको बताते चलें कि केतार थाना के खैरवा गांव में आपसी नोकझोंक में बात विवाद में पति-पत्नी दोनों ने केरोसिन तेल शरीर पर डालकर आग लगा ली दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे थे।आपको बता दें कि पति रोशन चौधरी और पत्नी शबनम देवी दोनों घर में विवाद के कारण हमेशा नोकझोंक होते रहते थे इसी दौरान दोनों के द्वारा सभी पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा लिया गया इसी बीच वहां पर उपस्थित परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से दोनों को बचाया गया और के तार थाना को सूचना दिया गया वहीं सूचना पाकर के थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पति-पत्नी की स्थिति गंभीर देखते हुए सामुदायिक हॉस्पिटल भेज दिया गया।
744 total views, 1 views today