हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल : थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुलदुलवा पंचायत के पेसका गाँव निवासी मंजू देवी जो आंखों से नेत्रहीन हैं और उनका पति कृष्ण ठाकुर लंकवा ग्रसित हैं, चल फिर नही पाते हैं और रहने का घर भी नही है । एक ही रूम में गाय और बकरी भी बांधते हैं और उसी घर में रहते भी हैं , साथ ही साथ अपना जीवन यापन उसी कमरा में करते हैं। लेकिन आज तक पीड़ित परिवार का चिंता ना ही किसी जन प्रतिनिधि को है और ना ही जिला प्रशासन को, आलम यह है उक्त पीड़ित परिवार का दर्द कोई नहीं सुन रहा है। लेकिन मानवता का परिचय देते हुए डॉ एम एन खान ने उनके घर पहुंचकर सबसे पहले हाल चाल जाना उसके तुरंत बाद राशन के साथ साथ कुछ नगद राशि भी दिया। यहां तक उन्होंने यह भी कहा कि उक्त व्यक्ति का कोई भी सरकारी फायदा आज तक नहीं मिला है। ऐसे व्यक्ति को सरकारी फायदा नहीं मिलेगा तो किसे मिलेगा यह एक सोचनीय विषय है। उन्होंने बताया कि ये खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मैं पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर अपने टीम के साथ 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया और नगद के रूप में नगद रुपए भी दिए। और साथ ही साथ उनकी सहायता के लिए गढ़वा जिला उपायुक्त से मिलकर अंबेडकर आवास दिलवाने के लिए मजलिस ओर से प्रयास किया। वहीं इस मौके पर जिला के सचिव रमजान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान अंसारी, वरिष्ठ नेता शाह मोहम्मद अंसारी,जिला युवाध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारूक अंसारी, गुलबाश अंसारी (सदर) , कल्याणपुर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार अंसारी, चामा पंचायत अध्यक्ष इलाही अंसारी, नेजामुद्दीन अंसारी, एजाज अंसारी, यासीन खान, इस्तखार अंसारी के साथ साथ ढेर सारे लोग उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 42 Second
