जयंत प्रमाणिक की रिपोर्ट
सोनुआ : झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन के पश्चिम सिंहभूम जिला उप सचिव श्री फनीभूषण महतो के अध्यक्षता में प्रज्ञा केंद्र प्रखंड इकाई सोनुआ में रविवार को वन विश्रामगार में एक बैठक अयोजित किया गया जिसमें सोनुआ और गुदड़ी एवं आनंदपुर के प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित हुए थे. बैठक में विशेष रूप से प्रखंड कमिटी को मजबूत करने एवं विस्तार करने पर विशेष चर्चा किया गया.बैठक मे कमिटी को सुचारू रूप से संचालन के लिए सर्वसम्मति से बीजू कुमार प्रधान को अध्यक्ष, राॅबिनसन हेम्ब्रम को सचिव ,संजय कुमार महापात्र को कोषाध्यक्ष ,जाॅन बान्दीया को उप सचिव, संजीत बोदरा जगन्नाथ महली को मिडिया प्रभारी एवं बाल सिल्वेसटर कोड़ा को संरक्षक के रूप में चयन किया गया है. बैठक में प्रज्ञा केंद्र में संचालित होने वाले सभी कार्यो में एक दूसरे को सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया ।जिससे सभी अच्छी तरह से कार्य कर सकेंगे.साथ ही कमिटी को मजबूत करने के लिए प्रति सप्ताह सभी संचालक एक तय राशि प्रखंड कमिटी मे जमा करने का निर्णय लिया गया ताकि किसी को कभी आवश्यकता पड़ने पर मदद किया जा सके. कमिटी का समीक्षा हेतु महीना में दो बार आंनलाइन बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन के पश्चिम सिहभूम के उपसचिव फनीभूषण महतो कोषाध्यक्ष समीर कुमार ठाकुर प्रखंड ईकाई बन्दगाँव के कोषाध्यक्ष दामु राम दिग्गी गुदड़ी प्रखंड के सुभाषचंद्र सिंह, गोपाल सिंह ,विजय प्रधान बिपोन गागराई विजय महतो आदि संचालक उपस्थित थे ।
113 total views, 1 views today