खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (गढ़वा): विभिन्न दुर्गा स्थानों के ब्राह्मणों द्वारा षष्टी के दिन मां दुर्गा को बेल निमंत्रण किया गया। शुक्रवार को पूरे भक्तिभाव के साथ मां कात्यायनी की आराधना की गई और बेल आमंत्रण के लिए शस्त्र के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। बेल वृक्ष के नीचे पहुंच पूरे मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मणों ने बेल के पेड़ के नीचे मां दुर्गा की उपासना की और बेल के जोड़ा फल पर लाल कपड़ा बांधकर धूमधाम से बेल निमंत्रण दिया गया।
शनिवार को प्रतिमाओं के नेत्र पट खोल दिए जाएंगे। न्यू आदर्श शिक्षित वेरोजगार संघ चौरिया के पुरोहित सुनिल पाठक ने बताया कि मां कात्यायनी ऋषि कात्यायन की पुत्री हैं। मां कात्यायनी की सच्चे मन से आराधना करने पर रोग, शोक से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि षष्ठी पूजा के दिन पूरे विधि विधान के साथ बेल आमंत्रण शस्त्र पूजा किया गया। उन्होंने बताया कि बेल आमंत्रण का अर्थ यह है कि बेल वृक्ष के नीचे जोड़ा बेल का पूजा किया जाता है और देवी का आहवान किया जाता है। फिर जोड़ा बेल को सप्तमी पूजन के दिन तोड़कर देवी स्थान लाया जाता है।
इस मौके पर न्यू आदर्श शिक्षित वेरोजगार संघ चौरिया के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार निराला, सचिव मानदीप साह, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, धनवंत गुप्ता,नागेन्द्र ठाकुर,मनोज चौधरी,विद्या चौधरी,अनुज चौधरी, जगरनाथ चौधरी, राहुल कुमार, अजित पासवान, प्रदुमन गुप्ता, सचिन कुमार,अभय कुमार,राजू पटेल सत्यनारायण गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
255 total views, 1 views today