गढ़वा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रंका प्रखंड के बहाहारा, मानपुर एवं दूधवल में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने सड़कों का शिलान्यास किया। श्री सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया।
मौके पर श्री सिंह ने कहा की गढ़वा का कोई भी गांव बेहतर आवागमन की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। जिले के प्रत्येक गांव में बेहतर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा की राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संपूर्ण गढ़वा का कायाकल्प कर दिया है। पूर्व से विकास के मामले में सबसे पिछले पायदान पर खड़े गढ़वा की मंत्री श्री ठाकुर ने तस्वीर बदल दी है। उनके प्रयास से जिले भर में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से बेहतर विकास कार्य हो रहा है। आज गढ़वा के जिस कोने में भी खड़ा हो जायें वहां हर ओर विकास की नई किरण झलक रही है। लंबे समय तक बदहाल पड़े गढ़वा में मंत्री श्री ठाकुर ने नई जान फूंक दी है। मौके पर आशीष गुप्ता, कार्तिक पाण्डेय, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू सिंह, मानपुर मुखिया हासिम अंसारी, बीस सूत्री रंका प्रखंड अध्यक्ष अहमद अली, अनुमडल अध्यक्ष जैनुलला अंसारी, मुमताज़ अंसारी, इरफ़ान अंसारी, लीलावती देवी, मालती देवी आदि लोग उपस्थित थे।
167 total views, 1 views today