रामानन्द प्रजापति की रिपोर्ट
सगमा:- जीसेलपीएस के तत्वावधान में सोनडीहा पंचायत के हरिजन टोला में बाल विवाह व महिलाओं और बच्चों के हिंसा के खिलाफ,उसे समाप्त कराने को लेकर महिला समूह के द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूकता रैली गांव के ही महिला समूह और बच्चों के द्वारा निकाला गया। वहीं सोनडीहा हरिजन टोला से लेकर शिव मंदिर होते हुए सोनडीहा पंचायत भवन होते हुए पुनः रैली हरिजन टोला पहुचकर सम्पन्न किया गया। रैली में शामिल समूह की महिलाएं आओ मिलकर बढ़ाएँ कदम,बाल विवाह को मिटाएँ हम,हर कोई अगर चाहेगा,बाल विवाह बंद हो जायेगा,पढने खेलनें का उम्र है,बाल विवाह जुर्म है,चलो अब शुरूआत करो, बाल विवाह का नाश करो,जन जन में करो प्रचार,बाल विवाह है बेकार,हम सब ने ठाना है,बाल विवाह मिटाना है,हर घर अगर चाहेगा, बाल विवाह बंद हो जायेगा सहित अन्य नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम के अंत मे बाल हिंसा और बाल विवाह को समाप्त कराने को लेकर शपथ भी दिलाया गया। मौके पर प्रमिला देवी, अनीता देवी, दुलारी देवी, राजमणि देवी, प्रेमलता देवी, रवीना खातून, अमरावती देवी, रीता देवी, गीता देवी, खुशी देवी, रिया कुमारी जेंडर सीआरपी पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
132 total views, 1 views today