नौडीहा बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा एक पत्र जारी कर सभी उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वैसे आवेदन जो आंनलाइन नहीं हो पाई थी , वैसे आवेदनों को पोर्टल पर आंनलाइन करने के लिए 8 एवं 9 जनवरी को पोर्टल खोला गया है ,इसी के आलोक में जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय में अबुआ आवास के लिए आंनलाइन प्रविष्टि करने का नाम हो रहा था, लेकिन अधिकांश लोग का जानकारी था कि छुटे हुए लोगों का आवेदन देने के लिए पोर्टल खोला गया है, लेकिन ग्रामीण विकास विभाग के पत्र में साफ साफ उल्लेख है कि सरकार आपके द्वार में लोगों द्वारा आवेदन दिया गया था लेकिन आॅनलाइन प्रविष्टि नहीं हो पाई थी , वैसे आवेदनों के लिए दो दिन 8 एवं 9 जनवरी को पोर्टल खोला गया है और वैसे आवेदन को आॅनलाइन प्रविष्टि का काम शत-प्रतिशत करने को सभी प्रखंडों एवं पंचायतों को निर्देशित किया गया है , लेकिन उमड़ी भीड़ में अधिकांश लोग नए आवेदन के लिए आए हुए थे जबकि विभाग के द्वारा जारी पत्र में ऐसे नए आवेदन का कोई जिक्र नहीं है।
376 total views, 1 views today