परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। उपायुक्त पलामू के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि हरेक प्रखंड में सप्ताह के बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और उस दिन जनता की समस्या को सुनेंगे,जो समस्या आॅन स्पॉट समाधान होने लायक होगा वैसे समस्या को निदान करेंगे, उपायुक्त पलामू के निर्देश के आलोक में आज बुधवार को नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा जनता दरबार लगाएंगे, और आम लोगों की समस्या सुनी , जनता दरबार में जमीन संबंधित मामले ज्यादातर लोग लेकर आए जिस पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच कर समाधान करने को कहा , वहीं अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि जमीन संबंधित मामले के लिए लोगों को समझाते हुए कहा कि लड़ाई झगड़े नहीं करें , चुकी जमीन संबंधित मामले में जिसका कागजात होगा उसी को होगा और उन्होंने आपसी समझौते कर मामले को समाधान करने को कहा , जनता दरबार में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम के साथ आम जनता मौजूद थे।