0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

राहुल गांधी की न्याययात्रा पलामू प्रमंडल में पहुंचने से दो दिन पहले ही इंडिया गठबंधन को झारखंड में जोर का झटका लग गया है, क्योंकि इंडिया गठबंधन के सबसे मजबूत साथी दल लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पद से पलामू के पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति के झारखंड के सबसे बड़े चेहरे घूरन राम ने आज राजद के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने इस्तीफा के घोषणा आज जिला मुख्यालय गढ़वा के कृष्ण हरि होटल में अपने समर्थकों के साथ किया। उन्होंने इस्तीफा की कारण अनुसूचित जाति का लगातार हो रही उपेक्षा को बताया, तथा कहा कि वे पिछले लंबे समय से झारखंड प्रदेश में चल रही गठबंधन की सरकार में अनुसूचित जाति की भागीदारी की मांग अपने नेतृत्व से करते आ रहे थे ।

मगर उनकी एक नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि झारखंड में हालात यह है कि यहां पर इंडिया गठबंधन की सरकार में अनुसूचित जाति का कोई महत्व नहीं है ।यही कारण है कि झारखंड मंत्रिमंडल में भी अनुसूचित जाति को स्थान नहीं दिया गया है ।यहां तक की बोर्ड निगम में भी अनुसूचित जाति की अपेक्षा लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए इससे बड़ी और अपेक्षा क्या हो सकती है कि इंडिया गठबंधन में शामिल झारखंड की सरकार के का कार्यकाल 4 वर्ष से भी ज्यादा गुजर गया बावजूद अब तक झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग तक का गठन सरकार द्वारा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन सारे सवालों को लेकर उन्होंने लगातार अपनी पार्टी तथा गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया बावजूद उनकी एक नहीं सुनी गई, ऐसी स्थिति में वे पिछले काफी दिनों से घुटन महसूस कर रहे थे लिहाजा वे रजद छोड़ने का फैसला लेने को मजबूर हुए है।

घुरन राम ने कहा कि जब अपने समाज के हक एवं अधिकार के लिए वे झारखंड के गठबंधन दल में शामिल रहकर भी काम ही नहीं करा सकते हैं तो फिर वैसे दल में बने रहने का क्या मतलब है। घुरन राम ने राहुल गांधी के 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ से झारखंड के गढ़वा जिले में आने वाली न्याय यात्रा के संदर्भ में कहा की न्याय यात्रा से क्या होगा गरीबों की हक की लड़ाई यात्रा से नहीं मिलेगा वल्कि उनके अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए यात्रा किया जाए तो उसका कोई अर्थ है।
रजद छोड़ने वाले घूरन राम की पलामू प्रमंडल में एक जनाधार वाले नेता के रूप में हमेशा से पहचान तो रही है, साथ ही वे पलामू का सांसद भी रह चुके हैं तथा उन्होंने प्रतिकूल परिस्थिति में भी पलामू से चुनाव लड़कर मोदी लहर में भी सम्नमजनक मत लाया था।

ऐसे में घूरन राम का रजद छोड़ना इंडिया गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है आज पत्रकार वार्ता में घुरन राम ने यहां तक दावा किया है कि आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन से जुड़े दल में भगदड़ मचने वाली है तथा भारी संख्या में उनके समर्थन में इंडिया गठबंधन दल को लोग इस्तीफा देंगे ।पूर्व सांसद घूरन राम ने राहुल गांधी के गढ़वा आने से 2 दिन पहले जोर का झटका इंडिया गठबंधन को दे दिया है तथा कहा है कि वह जल्दी किस दल में जाएंगे इसका फैसला करेंगे, किंतु उन्होंने इतना अवश्य कहा कि वे वैसे दल में जाएंगे जहां पर उनके समाज के हक एवं अधिकार सुरक्षित रहे घूरन राम के साथ जिन लोगों ने राजद तथा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है उनमें
इस प्रेस वार्ता में शामिल उमेश सिंह फजिल अहमद बिनोद चन्द्रवंशी शनि चन्द्रवंशी शुबास चन्द्र मेहता राजा लाल सिंह विनोद यादव राजेंद्र राम उपेंद्र कुमार अनिल कुमारी अरविंद कुमार पटवा जितेंद्र चन्द्रवंशी आदी का नाम शामिल है।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *