Read Time:49 Second
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगड़ा ग्राम हुरका निवासी पिता मुंद्रिका राम के 35 वर्षीय पुत्र अशोक राम दिन मंगलवार को अपने घर से बाहर काम करने निकला हुआ था मंगलवार को रात्रि में 10 बजे डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से ही लापता हैं उनका पूरा परिवार चिंतित हैं उनके परिजनों ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है वे 5फीट 9इंच व सावला रंग के है अगर किसी भी सजन को दिखे तो 7739930455, 6206172358 पर कॉल कर सूचना अवश्य दें ।
