अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी नें शनिवार को कल्वर्ट पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।उक्त योजना का निर्माण सिलीदाग में नारायण सोनी के घर के समीप एक लाख 65 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। मौके पर अनीता देवी ने कहा की कल्वर्ट पुलिया के निर्माण पूरा हो जाने से लोगो को आवागमन में कई लोगों को परेशानी से राहत मिलेगी।कल्वर्ट पुलिया निर्माण की मांग स्थानीए ग्रामीणों के द्वारा गत कई वर्षों से किया जा रहा था,परंतु राशि के अभाव में कार्य संपन्न नही हो पा रहा था।अनीता देवी ने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था कि पुलिया निर्माण कराकर लोगों को राहत दूंगी।इस अवसर पर वार्ड सदस्य दीपक पासी ,प्रदीप कुमार, लाला सिंह, नंदू बैठा,बिनोद ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर,श्री राम चंद्रवंशी,लखन सिंह राकेश सिंह,विजय विश्वकर्मा सहीत कई लोग उपस्थित थे।
220 total views, 1 views today