प्रेस वार्ता में रविंद्र नाथ ठाकुर
डॉ इश्तियाक रजा एवं अब्दुल मनन ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछड़ा वर्ग एकता एवं अधिकार मंच का छोटानागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन रांची के हरमू मैदान में आयोजित होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है गढ़वा से सैकड़ो पिछड़ा वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इसे सफल बनाएंगे
यह महासम्मेलन झारखंड के इतिहास में एक लंबी लकीर खींचने का काम करेगा पिछड़ा वर्ग को उनके हक और अधिकार से वंचित रखने की मनसा जो सरकार की है वह अब ज्यादा दिन रहने वाली नहीं ओबीसी को उनका हर कर अधिकार हर हाल में देना होगा
इस आंदोलन की शुरुआत पलामू प्रमंडल से हुई और पलामू में ऐतिहासिक महासम्मेलन सफल हुआ इसकी अगली कड़ी में छोटा नागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन आहूत की गई है सभी पिछड़ी जाति के साथियों से निवेदन है इस महासम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने में पिछड़ा वर्ग एकता एवं अधिकार मंच को मजबूती प्रदान करें
प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अलावे जितेंद्र कुमार पाल अशोक प्रसाद अशरफ हुसैन शामिल थे
161 total views, 1 views today