परवेज आलम की रिपोर्ट
ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल
आज चांद दिखा तो बुधवार को और नहीं दिखा तो गुरुवार को ईद मनाई जाएगी
पलामू,माहे रमज़ान के इस पाक महिना जो रुखस्त होने को है, और लोग ईद की खुशियां मनाने के लिए जोरों पर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन चांद दिखने का सस्पेंस है कि मंगलवार को चांद दिखता या नहीं वैसे मुस्लिम समाज के कई प्रमुख लोगों ने पलामू वासियों से मंगलवार को शाम चांद देखने की अपील की है , मंगलवार को रमज़ान की 29 तारिख है ऐसे में पलामू प्रमंडल के मुसलमान मंगलवार की शाम ईद उल फितर का चांद देखने की हर मुमकिन कोशिश करें, चांद दिखा तो बुधवार को और नहीं दिखा तो गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जाएगी,
पलामू जिले में ईद उल फितर की नमाज का वक्त इस प्रकार मुकर्रर की गई है
जामा मस्जिद, छः मुहान चौक 8.45 बजे
छोटी मस्जिद ,7.15
नुरी मस्जिद,8. बजे
मदीना मस्जिद,7.45 बजे
छतरपुर
खाटीन जामा मस्जिद,8.30 बजे
मनदेया अंसारी टोला मस्जिद,8 बजे
खान टोला मनदेया मस्जिद 7.45 बजे
मसिहानी मस्जिद ,8.15 बजे
नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर मस्जिद में 7.45 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी
194 total views, 2 views today