अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
यूक्रेन पर हमला रूस कर रहा है लेकिन इसका असर स्थानीय बजारों पर साफ दिखाई पड़ने लगा है |खाद्य तेल और मसाला के कीमतों में उछाल होने के कारण लोगों के सामने संकट खड़ा कर दिया है |चर्चा है कि युद्ध के बहाने ज्यादा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लोग जमाखोरी को अंजाम दे रहें हैं |दस दिनों में रिफाइन के दाम में प्रति लीटर 25 रुपये और सरसों तेल 30 रुपये का इजाफा हुआ है वहीं मसाला जैसे जीरा, काली मिर्च, हल्दी आदी के दामों में भी वृद्धि हुई है |इन खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी के बाद जहां लोगों का वजट गड़बड़ा गया है वही होटल, ठेला, खोमचा व रेहड़ी पर खाने -पीने के समान बेचने वालों की लागत बढ़ गई |होटल, ठेला, रेहड़ी फास्ट-फूड बेचने वाले लोग लागत अधिक लगने और मुनाफा घटने के कारण दुकानों को बंद करने का मन बना चूके है |लेकिन कुछ दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद कर देंगे तो घर परिवार कैसे चलेंगा |खाद्य तेल के दामों में वृद्धि जमाखोर का देन हैं|स्थानीय स्तर पर खाद्य तेल और किराना समान के व्यापार कर रहे सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि मांग के अनुरुप आपूर्ति नही होने से बजार में खाद्य तेल और मसाला के दामों में तेजी आई है |कम आपूर्ति और मूल्यवृद्धि दोनों झेलना पड़ रहा है |
-यूक्रेन पर हमला रूस किया है लेकिन असर हमलोगों पर सीधा पहुंच रहा है |24 फरवरी से पहले मिलने वाला रिफाइन तेल पर प्रति लिटर 20 से 25 रुपये का वृद्धि हो गया दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है|खर्च बढ़ रहा है और मुनाफा घटते जा रहा है |
-बृजबिहारी प्रसाद, होटल दुकानदार, रमना
-अचानक खाद्य तेल और मसाला के दामों में वृद्धि से पुरा व्यवस्था गड़बड़ हो गया है |142 रुपये में मिलने वाला रिफाइन 170 और 180 वाला सरसों का तेल 210 रुपये प्रति लीटर हो गया |ऐसे में दुकान को मेनटेनऔर ग्राहकों को संतुष्ट करने में मुश्किल हो रहा है |इसका सीधा असर वजट पर पड़ रहा है |
-नीरज सिंह, फास्ट-फूड संचालक, रमना
-युद्ध के नाम पर जमाखोरी का बजार गर्म है |हमला के दुसरे -तीसरे दिन से ही रिफाइन, सरसो तेल और मसाला के दामो में तेजी आ गया |जिसका सीधा असर आमलोगों पर पड़ रहा है |ग्राहकों को संतुष्ट करना मुश्किल हो रहा है |लगता है कि दुकान बंद कर दे
-शशि कुमार, होटल संचालक, रमना
-एक साल के लाॅकडाउन में खाद्य पदार्थ के दामों इतना तेजी नही देखा गया जितना कुछ दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच रहे युद्ध के दौरान देखा जा रहा है |रिफाइन, सरसो तेल, मसाला के दाम में तीस प्रतिशत तक का तेजी आ गया है |दुकान चलाना मुश्किल हो रहा है |लागत बढ़ाने से मुनाफा घट रही है |
सत्येद्र कुमार सिंह, होटल संचालक, रमना
505 total views, 1 views today