


माननीय उच्च न्यायालय झालसा रांची के द्वारा उपलब्ध कराई गई चलंत लोक अदालत वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा श्री राजेश शरण सिंह, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष गढ़वा श्री शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य गढ़वा श्री दीपक पांडे,जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा एवं सचिव श्री रवि चौधरी के द्वारा आज दिनांक 1 /6/ 2024 को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलंत लोक अदालत वाहन को रवाना किया गया एवं निर्देश दिया गया की समाज के सबसे कमजोर एवं अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले यह न्याय रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं कसबो में जाकर लोगों के बीच जागरूकता करने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करने की दिशा में पहल करेगा पी एल वी मुरली श्याम तिवारी एवं कृष्णा नन्द दुबे ने गढ़वा प्रखंड कार्यालय में चलंत लोक अदालत वाहन लेकर पहुंचे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में जागरूकता किया , तथा आम गरीब जानते से अपील की गई की अपनी-अपनी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवेदन दे ताकि बरसों से सरकारी विभागों में लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कराया जा सके प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा ने सभी ग्रामीण जानते से आग्रह किया कि जिस महिला की उम्र 50 वर्ष हो चुकी है वह वृद्धा पेंशन प्राप्त करने का अधिकारी है साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को भी 50 वर्ष की उम्र में पेंशन देने का प्रावधान है जो भी व्यक्ति उसके पात्र हैं वह आवेदन करें उसका तुरंत निष्पादन किया जाएगा साथ ही व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं पी एल वी कृष्णानंद दुबे एवं मुरली श्याम तिवारी के द्वारा नशीले पदार्थ/ तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी, नपुंसकता एवं महिलाओं में प्रजनन क्षमता की कमी होने की बात बताते हुए मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता वाले बच्चों को कानूनी रूप से सहायता के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा को पी एल वी के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने की बात बताई गई साथ ही कई आवेदन प्राप्त भी हुए तथा निः शुल्क कानूनी सहायता दिलाने हेतु हर संभव मदद पहुंचाने की बात बताते हुए लोगों से आह्वान किया गया की आप सभी को कहीं भी इस तरह के बच्चे मिलते हैं तो इसकी जानकारी पीएलबी के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा को दिया जाए ताकि उन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके इस अवसर पर एल ए डी सी सदस्य उत्तम रंजन, अनीता देवी, एवं अधिवक्ता शिवकुमार पीएलबी उमाशंकर द्विवेदी एवं संगीता सिन्हा गोपाल चौबे,अमर देव चौधरी कल्पना देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित हुए





