विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : प्रखंड पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास की एक बैठक सोमवार को पतंजलि के प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। समिति के संरक्षक डॉ अनिल साह ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक किया गया। जिसमे 15 जून से 20 जून तक प्रखंड मुख्यालय के किस्मती नर्सिंग कॉलेज एंड फार्मेसी के प्रांगण में प्रात: 5:00 बजे से अभ्यास योग शिविर लगवाने, योग जागरूकता रैली निकालने आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड प्रशासन एवं स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ 21 जून के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडल सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, भारत स्वाभिमान के प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा, सह प्रभारी रविंद्र प्रसाद गुप्ता, युवा प्रभारी छोटन कुमार, धर्मेंद्र कुमार मेहता शामिल थे।
150 total views, 1 views today