परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश के हरेक सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस के अवसर पर घंटों आसन पर बैठकर लोग योग किया और योग से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में जानकारी साझा किया गया, चुकी योग से कई बिमारियों का छुटकारा मिलता है ऐसा कई डाक्टरों ने अपने शोध में भी जानकारी दी है , पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत कई पंचायत सचिवालयों एवं विधालयो में योग दिवस मनाया गया है वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान के द्वारा आदर्श उच्च विद्यालय सरईडीह के प्रागन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और बच्चों तथा शिक्षकों ने आसन पर बैठकर योग किया ,इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान, आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक फारुख अंसारी, मध्य विद्यालय सरईडीह के प्रधानाध्यापक शिवपुजन सर के साथ विधालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।