Read Time:1 Minute, 9 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। देश के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आज 17 जून को ईदगाह मस्जिद में पहुंचकर अकीदत एवं एहतराम के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन तरक्की भाईचारा के लिए मांगी दुआ! चुकी यह त्योहार कुर्बानी (बलिदान), तपस्या, भाईचारा का त्योहार है
जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र डाली, अकाबासा, खाटीन, रामगढ़, मुनकेरी, मड़वा, कजरु, अलीपुर, महुरांव, सरईडीह, शाहपुर, खैरादोहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अदा की ईद उल अजहा की नमाज और गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद ! मुल्क के अमन चैन सुख शांति समृद्धि तथा तरक्की का सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ भाईचारा है इसलिए मुल्क में अमन चैन सुख शांति समृद्धि प्रेम मोहब्बत क़ायम रहें
129 total views, 1 views today