1
0
Read Time:59 Second
होली त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जहां केतार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर केतार प्रखंड में अवैध रूप से संचालित शराब अड्डों पर छापेमारी की जा रही है। इसी द्वौरान सोमवार को शाम में मुकुंदपुर में छापेमारी की गयी।
जहां से पुलिस की टीम ने 80 किलोग्राम जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया है। साथ ही अवैध रूप से संचालत करने वाले लोगों हिदायत दिया है। वही इस छापेमारी दल में पुअनी कृष्णा उरांव सअनी धनेश्वर मोची समेत पुलिस जवान शामिल थे।
699 total views, 1 views today