अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -रांची -वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में बन रहे फोरलेन बाईपास और सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किए गए भूमि के मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी पक्का और कच्चा निर्माण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है।श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के आदेश के आलोक में शनिवार को रमना अंचल के करचा,टंडवा तथा परसवान में कच्चा और पक्का निर्माण पर बुडोजर चला।मौके पर सीओं बासुदेव राय,सीई राजकुमार सिंह,राजस्व उपनिरीक्षक सीताराम बड़ाईक,रामरक्षा सिंह,अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,फैजुल्लाह अंसारी, एनएच निर्माण कंपनी के कर्मी तथा रमना थाना पुलिस के जवान उपस्थित थे।करचा,टंडवा,परसवान में जैसे ही अभियान आरंभ किया गया ।लोगो में खलबली मच गई।कई लोग स्वंय अपना मकान तोड़ने लगे।अभियान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंद किया गया था।हलांकि निर्माण हटाने के दौरान मुआवजा भूगतान कि विसंगतियों को लेकर प्रभावित रैयत मुखर रहे।प्रभावित रैयतो का कहना है था कि कही जमीन का मुआवजा नही मिला है तो कही घर का मिला लेकिन जमीन का नही मिला है।ऐसे में निर्माण कैसे हटाए।बासुदेव राय ने बताया कि वैसे रैयत जिनका भूमि अधिग्रहण के बाद भूमि और निर्माण का मुआवजा का भूगतान कर दिया गया है,इसके बावजूद निर्माण को नही हटा रहे थे।उन्हें बार बार निर्माण हटाने की सूचना दिया गया था।लेकिन निर्माण नही हटाने के कारण फोरलेन का निर्माण प्रभावित हो रहा था।बासुदेव राय ने बताया कि रविवार को भी अभियान चलाकर निर्माण हटाया जाएगा।
177 total views, 1 views today