*सैकड़ो लोगो ने थामा बसपा दामन , राजन मेहता ने माला पहना कर किये स्वागत*। *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***
*> मुमताज शाह प्रखंड अध्यक्ष, मिथलेश कुमार खरवार बने बसपा प्रखंड उपाध्यक्ष*
नावा बाजार। पलामू। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडा के गांधी आश्रम परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे के मुख्य अतिथि रूप में बसपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा के भावी प्रत्यासी राजन मेहता उपस्थित हुए। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप पड़वा प्रखंड प्रमुख गीता मेहता उपस्थित हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजन मेहता ने कहा कि बिश्रामपुर विधानसभा के जो भी विधायक बने वो क्षेत्र का विकास नहीं करते हुए केवल अपना विकास करने पर ध्यान दिया। यही कारण है की क्षेत्र अभी भी विकास से सैकड़ो दूर है। दूसरे पार्टी को छोड़ कर बसपा में आए मुमताज शाह को नावा बाजार का प्रखंड अध्यक्ष और मिथलेश कुमार खरवार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में बालगोविंद भुइयां, अक्षय प्रजापति, सलीम खलीफा, कलीम खलीफा, इम्तियाज खलीफा, बसंत प्रजापति, गेंदू प्रजापति, केदार राम, अनिल सिंह, जगत महतो, चंदन पासवान, अजीत चौहान, निरंजन राम, शाहजहा, दशरथ महतो, राकेश ठाकुर, शंकर विश्वकर्मा, सुभाष यादव, शियाराम यादव, राजन पासवान, विवेक ठाकुर, छोटू पासवान, दीपक प्रजापति, अवधेश महतो, रामचंद्र साव, गणेश भुइयां समेत सैकड़ो की संख्या में लोगो ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने सभी लोगो को माला और पार्टी पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी सह मीडिया प्रभारी धमेंद्र ठाकुर भी मौके पर उपस्थित थे।
41 total views, 1 views today