Read Time:1 Minute, 12 Second
खरौंधी। युवा शक्ति पुजा समिति चौरिया के द्वारा लक्ष्मी पूजा के अवसर पर चार दिवसीय देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष प्रदुमन गुप्ता ने बताया की ये कार्यक्रम हम सभी नवयुवक मिलकर रख रहे हैं ।कुछ सालों से चौरिया में लक्ष्मी पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा था। तो हम लोग युवाओं ने सोचा अबकी बार हम लोग लक्ष्मी पूजा एवं देवी जागरण का कार्यक्रम रखेंगे। जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। उन्होंने देवी जागरण कार्यक्रम में लोगों को आने का अपिल किया है।मौके पर पूजा समिति के सचिव धनंजय चौधरी, उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, संजय चौधरी, प्रदीप बैठा, आदित्य बैठा, सत्यनारायण गुप्ता, मिट्ठू कुमार पटेल, गौरव कुमार रवि, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
353 total views, 1 views today