अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ स्थित मस्जिद टोला निवासी जन्नत अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी रिजवाना खातून की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है।रिजवाना का शव गुरुवार के अहले सुबह घर में फासी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने स्वजनों के उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेजते हुए घटना की छान-बिन आरंभ कर दिया है।हलांकि समाचार भेजे जाने तक मामले का खुलासा नही हो सका है।मृतका रिजवाना के पिता शकील अंसारी के मुताबिक रिजवाना के ससुरवाले हमेशा प्रताड़ित किया करते थे जिससे रिजवाना हमेशा परेशान रहती थी।थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।जांचोप्रांत नियमाकुल कार्रवाई होगी।
71 total views, 1 views today