Read Time:1 Minute, 48 Second

——————
झारखण्ड के विभिन्न जिलों में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से बेरोजगार युवक – युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. संस्था के विभिन्न रिक्त पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी P.R.O. के लिए 3, प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी के लिए 5, जिला स्तरीय पदाधिकारी के लिए 24, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी के लिए 45, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के लिए 260 और पंचायत स्तरीय पदाधिकार्यों के लिए कुल 4402 लोगों की बहाली की जानी है.
विभिन्न पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार हैं –
क्षेत्रीय प्रबंधक 22,000 से 30,000
जिला प्रबंधक 20,000 से 24,000
प्रखंड सर्वेयेर 12,000 से 20,000
पंचायत प्रशिक्षक 6,000 से 12,000
इसके अलावे कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राईवर आदि विभिन्न पदों की बहाली की भी प्रक्रिया शुरू हैं. संस्था के सचिव विकास माली ने की अधिक जानकारी के लिए संस्था के वेबसाइट या मोबाइल नंबर 7979816009 पर संपर्क कर सकते हैं.

388 total views, 1 views today