खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट

बुधवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर ‘प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र का पैर टूटा’ शीर्षक खबर के आलोक में शिक्षा विभाग हरकत में आया। खबर के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने इसकी जांच के लिए बिईओ राकेश कुमार को विद्यालय भेजा। बिईओ राकेश कुमार ने बीपीओ रविंद्र मेहता तथा बीपीएम नवीन प्रकाश के साथ एक बजे विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचते ही उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के मेन गेट को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिईओ से प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाने का मांग कर रहे थे। बिईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पीड़ित छात्र रूपेश कुमार के घर पहुंचकर विस्तृत जानकारी लिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय गेट के समीप बीपीओ रविंद्र मेहता तथा बीपीएम नवीन प्रकाश को बंधक बनाते हुये धरना पर बैठ गये। बिईओ के सम्मुख घायल छात्र रूपेश कुमार ने बताया प्रधानाध्यापक सत्येंद्र दास ने 16 मार्च को बांस के डंडे से तीन डंडा मेरे पैर पर मार दिये। जिससे मेरे पैर में गम्भीर चोट आया है। इसका इलाज घर के लोग नगर उंटारी से करवा रहा है। पीड़ित छात्र से मिलने के बाद बिईओ राकेश कुमार धरना पर बैठे ग्रामीणों के बीच वापस आए। जहां ग्रामीणों को बताया प्रधानाध्यापक सत्येंद्र दास ने छात्र को पैर में तीन डंडा मारने की बात बताई है। छात्र ने बताया इलाज के लिये प्रधानाध्यापक 5 हजार रुपए दिये है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की। वही ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम मांग पत्र दिया। राकेश कुमार ने कहा प्रधानाध्यापक द्वारा गलती की गई है। कार्रवाई के लिये उच्च पदाधिकारी को लिखेंगे। कार्रवाई के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीपीओ तथा बीपीएम दोनों को मुक्त करते हुए धरना समाप्त किया। इस दौरान उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, बीडीसी सदस्य विजय मेहता, राजेंद्र पासवान भीम मेहता, लालू पासवान, आशीष कुमार मेहता, सुदामा मेहता, गोकुल प्रजापति, राम विश्वास, राव सोनू यादव, विजन पासवान, राम आशीष मेहता आदि उपस्थित थे।


