कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारीकला पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में जमीन संबंधी समस्याओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमे खतियानी जमीन जो बाबा ,दादा या प्रबाबा के खतियान जो है वह खतियान बंटवारा कराकर अब आपके नाम से रशीद कटेगा और जमीन का म्यूटेशन करना रजिस्टर टू सभी किसानों को ऑनलाइन चढ़ाना जैसे सभी तरह के जमीन संबंधित समस्याओं को सुना गया इस कैंप में चटनियां, घोडदाग,राजाघटहुआ,लमारीकला,लमारीखुर्द,हरिगंवा,घटहुआ , पिपरडीह से कैंप में किसान पहुंचे और अपनी –अपनी समस्या रखे और कुछ समस्याओं का निदान भी किया गया इस आयोजन में राजस्व कर्मचारी हल्का न 6 के वसिम अंसारी ,अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी,पचायत सचिव सुदर्शन पासवान,जिला परिषद् सदस्य हसन रजवार ,पंचायत स्वयंसेवक ,मुरारी पासवान,सुनंद कुमार ,ओमप्रकाश प्रजापति,अशोक गुप्ता और इस कैंप में सैकड़ों किसान शामिल हुए जैसे सत्यनारायण पासवान,शंभू पासवान,सुनील पासवान ,बच्चा साव ,विसुनदेव साव,रविन्द्र सिंह ,विरेंद्र सिंह,श्यामदेव उरांव, करमू साव,दिनेश रजवार ,इत्यादि

