Read Time:49 Second
संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
चिनिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हेतारकला मे सहभागी शिक्षण केंद्र के द्वारा हेतारकला पंचायत भवन मे एक दिवसीय GPDP ग्राम पंचायत विकाश योजना तथा PRI सदस्यों का अभिमुखी अयोजित किया गया। लव चंद्रवंशी PF सकुंतला कुमारी सतेंद्र सिंह रमाकांत सिंह प्रयाग सिंह CRP जयंती देवी हेतारकला मुखिया चिंता देवी उपमुखिया अर्जुन सिंह वार्ड सदस्य संतोष कुमार यादव अरुण कुमार सिंह अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।