ट्रैक्टर ने मोटरसाईकिल सवार को मारी टक्कर, एक महिला की मौ/त
सुनील कुमार जिला ब्यूरो ग्रामीण की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर मधुरी मोड़ समीप श्री बंशीधर नगर की ओर से आ रही ट्रैक्टर UP 64 P 1621 ने एक बजाज मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं अन्य मोटरसाईकिल सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटना के सूचना पाकर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां घायल महिला की पहचान ललिता देवी उम्र क़रीब(50वर्ष) पति उमेश रजक ग्राम झरना खुर्द थाना पाण्डु जिला पलामू के रूप में किया गया। वहीं घायल महिला के ईलाज हेतु पुलिस ने सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया और घटना स्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। वहीं सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
145 total views, 4 views today