पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
विश्रामपुर आरसीआईटी कॉलेज परिसर में कैम्पस सलेक्शन का एक दिवसीय शिविर लगा.शिविर में गुजरात की मरेली मदरसन ऑटोमेटिक लाईटिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने आरसीआईटी के 10 छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया.आरसीआईटी में मैकेनिकल व इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष तथा प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों ने बताया कि कुल 22 छात्रों ने भाग लिया था.जिसमे से 10 छात्रों का चयन हुआ.आरसीयू के कुल सचिव गुलाब सिंह आजाद ने कहा कि आनेवाले दिनों में देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में आरसीआईटी के बच्चों का कैंपस सलेक्शन होगा.इसके लिये कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व प्लेसमेंट सेल के मुख्य अधिकारी मनीषा सिंह के अथक प्रयास से आरसीआईटी में लगातार कैप्मस सलेक्सन शिविर लग रहा है.मौके पर असरसीआईटी कॉलेज के कई फ्रोफेसर व छात्र-छात्रा मौजूद थे.
695 total views, 1 views today