Read Time:2 Minute, 16 Second

घटना में घायल एजेंट की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भरत केशरी के पुत्र सोनू केशरी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू बस में पैसेंजर बैठा रहा था, तभी दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उसे यात्रियों को बैठाने से मना करने लगे। जब सोनू ने विरोध किया तो उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर उसके पिछले हिस्से से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
इतना ही नहीं, हमलावर ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। डराने के मकसद से हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल सोनू को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर पैसेंजर बैठाने को लेकर दो एजेंटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक एजेंट घायल हो गया है। गोली चलने की पुष्टि के लिए जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
