

विकास कुमार का रिपोर्ट
मेराल । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव सह बगवानी मेला का आयोजन मुखिया संजय राम की अध्यक्षता में किया गया। इस बगवानी मेला में 10 पंचायत के बगवानी लाभुकों ने भाग लिया। जिसमें 7 पंचायत के लाभुकों ने अपने-अपने प्रदर्शित किया। भाग लेने वाले लाभुक करकोमा पंचायत से 4, संगबरिया पंचायत से चार, तेनार पंचायत से तीन,पढ़ुआ से दो, हासनदाग, बाना एवं गेरुआ से एक एक बागवानी लाभुकों द्वारा हर प्रकार के फल तोतापरी, स्वर्ण रेखा, दशहरी, लंगड़ा, मालदा, सुंदरी, चौसा, नींबू आम्रपाली आम फलों का प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में पहला स्थान संगबरिया, दूसरा कारकोमा एवं तीसरा हासनदाग पंचायत ने किया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं महत्वाकांक्षी बिरसा हरित क्रांति योजनाओं से पंचायत स्तर के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में योजना लेकर इसका लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर बीपीओ आदम अली, जेईई अंकित मिश्रा, मुखिया मनदीप सिंह, अनिल चौधरी, जनसेवक रामनाथ चौधरी, पंचायत सचिव राजेंद्र राम, प्रेमचंद राम, राधा कुमारी, शिम्पी कुमारी, दुखन चौधरी, इत्यादि शामिल थे।