
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 39 पर हरी गणेश मोड़ के समीप सड़क हादसा में विवाहित युवती संगीत के मौत के बाद प्रशासन गंभीर हो गई है| सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय राजस्व उप निरीक्षक दिवाकर सिंह,अंचल अमीन कुंदन ठाकुर सुकरन सिंह सड़क के दोनों और माफी करते हुए अतिक्रमित भूमि को चिन्हित करने का आदेश दिया है| विकास पांडे के इस आदेश के बाद मुख्यालय में खलबली मच गई| सीओ विकाश पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अतिक्रमण के जग में आने वाले लोग अतिक्रमण मुक्त अभियान में प्रशासन को सहयोग करें| उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकानदार अपने सामग्रियों को दुकान से बाहर लगाकर किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उनकी सामग्रियों को जप्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी| इधर अंचल निरीक्षक दिवाकर सिंह,अंचल अमीन कुंदन ठाकुर, सुकरन सिंह ने माफी अभियान आरंभ कर दिया है|